बहादराबाद।
मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन द्वारा डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण के दृष्टिगत ग्राम पंचायत रोहालकी किशनपुर, अतमलपुर बौगला, बहादराबाद, अलीपुर, सोहलपुर सिकरौढा विकास खण्ड बहादराबाद में स्वयं पहुंचकर निरीक्षण किया। दरअसल विभिन्न ग्राम पंचायतो में डेंगू का प्रकोप ज्यादा देखने को मिल रहा है। इसीलिए इन क्षेत्रों में डेंगू के प्रति जागरूकता अभियान एंव लार्वा की पहचान हेतु घर-घर चैकिंग अभियान चलाया गया। डेंगू की रोकधाम के विषय में ग्रामवासियों / जनप्रतिनिधियों को जागरूक करते हुए ग्रामवासियों के घरों आदि में मच्छर के पनपने के स्थलों पर पडे बर्तन, कुलर आदि से पानी को गिराकर उसके लार्वा को नष्ट कराया गया। भविष्य में ग्रामवासियों को सर्तक रहने हेतु विशेष निर्देश दिये गये। इसके साथ सम्बन्धित ग्राम पंचायत में आशा, आंगनबाडी कार्यकत्र्री, एएनएम व ग्राम विकास अधिकारी की टीम द्वारा घर-घर जाकर सर्वेक्षण का कार्य किया गया। जिसमें पाया गया कि वर्तमान तिथि में ग्राम पंचायत रोहालकी किशनपुर के 76 व्यक्ति डेंगू से प्रभावित हैं। डेंगू जागरूकता अभियान के साथ—साथ ग्राम पंचायत रोहालकी किशनपुर में विकास खण्ड एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से लार्वा को नष्ट करने हेतु एण्टी लार्वा कीटनाशक दवाई का छिडकाव तथा सम्पूर्ण ग्राम पंचायत में फोकिंग किये जाने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिए गये। जन—जागरूकता कार्याक्रम में प्रतीक जैन मुख्य विकास अधिकारी,मानस मित्तल खण्ड विकास अधिकारी,सुबोध जोशी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, शालिनी बलूनी सहायक समाज कल्याण अधिकारी बहादराबाद, कुलदीप सैनी, विकास चौहान,नीरज चौहान, तनुज चौहान,परमिन्द्र नारायण आदि उपस्थित थे।