हरिद्वार।
सिडकुल थाना क्षेत्र में बंद पड$े मकान में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। परिवार गाजियाबाद गया हुआ था। इसी दौरान चोरों घर में रखे लेपटाप, नकदी व आभूषण लें उड$े। वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी कैमरा भी खंगाल रही है।
जानकारी के मुताबिक दीपक पुत्र धनीराम निवासी शिवरत्न सिटी रोशनाबाद ने सिडकुल पुलिस को शिकायत कर बताया कि बीते शुक्रवार को वह गाजियाबाद स्थित अपने घर गए गए थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनके घर में घुसकर चोरी कर ली। आरोप है कि चोरों ने घर में रखे चांदी के आभूषण, लेपटाप, कैमरा व दस हजार रुपए पर हाथ साफ कर दिया। घर पर चोरी होने की सूचना उनके पड$ोसी ने उनको दी। जब उन्होंने वापस घर आकर देखा तो उनके होश उड$ गए। वहीं सिडकुल पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष सिडकुल मनोहर भंडारी ने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम को खुलासे के लिए लगाया गया है। टीम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है।