Uncategorized

एसएसपी के आदेश पर दो माह बाद छात्र की मौत का मुकदमा दर्ज

हरिद्वार।
दो महीने पहले पिता के साथ जा रहे इंटर के छात्र की सडक़ दुर्घटना में मौत हो गयी थी। लापरवाही से वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोतवाली के चक्कर काटने के बाद एसएसपी से न्याय की गुहार लगायी। एसएसपी के आदेश पर रानीपुर कोतवाली में पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किया। मुकदमा दर्ज होने के बाद जांच शुरु कर दी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल से धर्मेन्द्र सिंह पुत्र  मन्नू सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट सरकडा, चकराजमल धामपुर बिजनौर उत्तर प्रदेश ( हाल निवासी रामधाम कालोनी, रावली महदूद सिडकुल) ने अपने सत्रह वर्षीय बेटे की सडक़ दुर्घटना में मौत होने पर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई न होने पर प्रार्थना—पत्र देकर गुहार लगायी। एसएसपी के आदेश पर रानीपुर कोतवाली पुलिस ने पीडि़त से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया। पीडि़त ने तहरीर में जानकारी दी कि अपने बेटे के साथ अक्टूबर माह में मोटरसाइकिल से शिवालिक नगर से बहादराबाद जा रहा था। बहादराबाद की आेर से एक मोटरसाईकिल चालक गलत दिशा में बड$ी तेजी व लापरवाही से चलाते हुए क्लासिक होटल से कुछ कदम बहादराबाद की आेर गाड$ी को आेवरटेक करते हुए गलत दिशा में आकर मेरी मोटरसाईकिल में टक्कर मार दी। मैं छिटककर दूर गिर गया तथा मेरा बेटे सैन्की को कुचलते हुए दोनों मोटरसाईकिल गिर गयी। दुर्घटना में बेटे को काफी गम्भीर चोटे आयी। अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव सौंप दिया। दुर्र्घटना के दोषी लापरवाही से बाइक चलाने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। तहरीर के आधार पर बाइक सवार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
-—-—-

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *