बहादराबाद।
देर रात एंबुलेंस की साइड से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। जिस पर मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने एंबुलेंस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। देर रात हरिद्वार की ओर से बहादराबाद आ रहे एक बाइक सवार युवक को पीछे से तक गति से आ रही एंबुलेंस ने शनि मंदिर के नजदीक साइड मार दी। साइड लगने से बाइक सवार सड़क पर गिर गया। जिसे काफी चोटें आई थी।
घटना की जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सको ने उसे हायर सेंटर एम्स रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई विजय कुमार निवासी खानपुर ब्रहमपुरी लक्सर ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसका भाई जय अपनी बाइक से बहादराबाद की ओर जा रहा था। तभी पीछे से तेज गति और लापरवाही से एंबुलेंस चालक ने उसके भाई की बाइक में साइड मार दी। जिससे उसको काफी चोटें आई थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । पुलिस ने मृतक के भाई को तहरीर पर अज्ञात एबुलेंस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।