Uncategorized

खूनी संघर्ष के मामले में दर्जन भर लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

लक्सर।
विगत दिन चंद्रपुरी खुर्द गांव में पुरानी रंजिश के चलते हुए खूनी संघर्ष के मामले में पुलिस ने घायल पक्ष के ईश्वर चंद्र पुत्र राजाराम द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर दर्जन भर लोगों के खिलाफ संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच शुरू कर दी है। खानपुर थाना क्षेत्र के चंदपुरी खुर्द गांव निवासी ईश्वर चंद्र पुत्र राजाराम द्वारा खानपुर थाने में तहरीर देकर बताया है कि गांव के ही विजयपाल, लोकेंद्र, बिंदर आदि से मामूली बात को लेकर उनका विवाद चल रहा था। इसी के चलते दो दिन पूर्व आरोपितो ने घर पर आकर उसके पुत्र अरुण के साथ मारपीट की थी। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि विगत शाम लोकेंद्र पुत्र विजयपाल ने बिजनौर से अपने रिश्तेदारों को बुलाकर उनके ऊ पर हमला कर दिया। जिसमें नीटू पुत्र श्याम सिंह, बिंदर पुत्र राजाराम, पिंदर पुत्र गोपाल, आेमपाल पुत्र राजाराम, साक्षी पुत्री आेमपाल, दिनेश पुत्र मंगला, कल्लू पुत्र नाथी आदि गंभीर रूप से घायल हो गए है। इस दौरान हमलावरों ने उन पर तमंचे से फायर भी किए, जिससे वे बाल—बाल बच गए। तहरीर में बताया गया है कि शोर-शराबा सुनकर गांव के अन्य लोग भी मौके पर आ गए। ग्रामीणों की भीड बढते देख हमलावर उन्हे जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। खानपुर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया है कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने आकाश पुत्र लोकेंद्र निवासी ग्राम चंद्रपुरी खुर्द, बबलू व दीपक पुत्र तेजपाल, दीपू पुत्र किरणपाल, अरविंद, अभी व सुजीत पुत्र रतन, हरि आेम, अनिल व सुशील पुत्र प्रीतम, विशाल पुत्र सुनील, गुड्डू पुत्र परम सिंह, श्रीराम पुत्र अभीचंद्र निवासीगण खद्दन जनपद बिजनौर के खिलाफ संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर लिया है, तथा मामले की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *