उत्तराखंड स्वास्थ्य

खाई में गिरी कार,छह माह के मासूम की मौत, तीन गंभीर

अल्मोड़ा।

देर शाम सल्ट क्षेत्र में एक कार खाई में गिर गई जिससे उसमें सवार छह माह के बच्चे की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय देर रात लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम पौड़ी गढ़वाल के अमित नेगी अपनी कार में अपनी भाभी किरण नेगी, भतीजा वंश और किरण की माता सरोजनी के साथ कोटद्वार से पौड़ी गढ़वाल के आसूगांव जा रहे थे। देर शाम जैसे ही वह झिमार से डोटियाल जाने वाले मार्ग पर यात्रा कर रहे थे, कि कार अचानक अनियंत्रित हो गई और करीब पांच सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस दौरान किरन कार से ऊपर ही छटक गई। किरन ने घटना की जानकारी फोन से अपनी बहन दीपा को दी। दीपा ने परिजनों को बताया, जिसके बाद उनके भाई ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी। सूचना पाकर सल्ट थाने की टीम दुर्घटनास्थल की ओर ओर रवाना हुई। पुलिस को उन्हें ढूंढने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। हादसे वाले स्थान पर पहुंचकर पुलिस ने घायलों को खाई से बाहर निकाला। एसआई मोहन चंद्र ने बताया कि हादसे में छह माह के मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। तीन अन्य घायलों को उपचार के लिए सीएचसी देवायल में भर्ती कराया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर अक्षय ने बताया कि घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रामनगर रेफर किया गया है।वहीं घटना की जानकारी के बाद लैंसडाउन के विधायक दलीप सिंह रावत भी देर रात घायलों का हाल जानने रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *