– संवेदनशील पोलिंग बूथों पर पर्याप्त मात्रा में होगी फोर्स तैनात
– कांवड मेले पर थाना प्रभारियों को तैयारियों की जिम्मेदारी
हरिद्वार।
जुलाई माह में कांवड़ मेले के साथ मंगलौर विधानसभा चुनाव भी संपन्न होने हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने जनपद पुलिस मुख्यालय सभागार में कांवड मेले व आगामी विधानसभा उप चुनाव को संपन्न कराने के लिए पुलिस राजपत्रित अधिकारी एवं थानाध्यक्ष, एफएसआे, निरीक्षक यातायात के साथ बैठक आयोजित की गयी। अधिकारियों के साथ उप चुनाव व कांवड के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।
एसएसपी ने कहा कि कांवड मेले के दृष्टीगत संवेदनशील व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में क्षेत्राधिकारी बैठक आयोजित करें।
कांवड मेले में आवश्यक सामान उपकरणों की मांग तत्काल भेजी जाये । विगत कांवड में जो भी कमियां परिलक्षित हुई है उनके संबंध में क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष आपस में विचार विमर्श कर उन कमियों को पूर्ण करने के लिए कार्यवाही करें। मेला क्षेत्र से संबंधित क्षेत्राधिकारी थानाध्यक्ष पाॄकगों का संबंधित विभागों के साथ भौतिक निरीक्षण करते हुए जो कमियां रह गये है उनको समय से पूर्ण करवा लें। जिन क्षेत्रों में बैरियर वेरिकेङ्क्षटग व रुट डायवड होना है उन्हे चिन्हित करते हुए कार्यवाही पूर्ण कर ली जाये। सभी थाना प्रभारी अपने -अपने क्षेत्र में ड्रोन केमरे एक्टिव रखेंगे जिससे की कांवड मेले में कोई समस्या होती है तो उसपर निगरानी बनी रहे व तत्काल मौके पर पुलिस बल पहुंच सके।
कांवड मेले पर सडक किनारे एवं पाॄकगों पर जो भण्डरे व दुकाने लगाये जाते है उनका सत्यापन करते हुए सही जगह पर लगाये जायें जिससे की किसी प्रकार से यातायात में व्यवाान उत्पन्न न हो। थाना स्थर पर आज से ही आगामी चुनाव एवं कांवड मेंले के सत्यापन व अतिक्रमण ड्राइव अभियान तेजी से चलाया जाए। समस्त थाना प्रभारी स्थानीय स्तर पर होटल, टैक्सी, व्यापारी व गणमान्य व्यक्तियों के साथ गोष्ठी आयोजित करें। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथों पर क्षेत्राधिकारी मंगलौर स्वयं भ्रमण कर आवश्यकता के अनुसार पुलिस बल का आंकलन करते हुए चुनाव सैल को उपलब्ध करायेंगे। मंगलौर क्षेत्र में अलग— अलग क्षेत्रों में गणमान्य व्यक्तियों के साथ मीङ्क्षटग करते हुए आवश्यक विचार विमर्श किया जाये जिससे की चुनाव सकुशल सम्पन्न किया जा सके। संवेदनशील पोलिंग बूथों पर जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए पर्याप्त मात्रा में फोर्स तैनात करने के लिए निर्देश दिये गये। कानून व्यवस्था प्रभावित करने, उप चुनाव को लेकर कोई भी अमर्यादित अनर्गल टिप्पणी करने वालों पर बेहद सख्त कार्रवाई की जाये। ड्यूटीरत कॢमयों को बताया गया कि जिस प्रकार से सभी लोगों ने आपसी समन्वय बनाते हुए विधानासभा उप चुनाव को अच्छे से निॢवघ्न संपन्न कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना है।