हरिद्वार।
हरिद्वार वासियों के लिए सड़कों पर दौड़ रही बुलेट सर दर्द बन गई हैंं। मनचले कानूनों की धज्जियां उड़ाते हुए बड़े साइलेंसर बुलेट पर लगाकर रौब दिखा रहे हैं और पटाखे छोड रहे है। बुलेट के पटाखों की आवाज शहरवासियों के लिए समस्या बन चुकी है। गली—मोहल्लों में भी बुलेट चालकों का आतंक है। शहर में जगह-जगह बने हुए अंडर पास में भी यह मनचले साइलेंसर से जोरदार आवाज निकाल कर पटाखे छोड$ रौब दिखाते हैं। मॉडिफाइड वाहन भी शहर वासियों के लिए सर दर्द बन रहे है। वहीं यातायात व स्थानीय पुलिस इन मनचलों के सामने नतमस्तक है।
गौरतलब है कि पुलिस की ढीली कार्रवाई के कारण बुलेट को मॉडिफाई करा पटाखे छोडने व तेज आवाज निकालने का चलन मनचले किस्म के युवाओं में पिछले कुछ सालों में बहुत अधिक हुआ है। जिस के चलते शहरवासी परेशान है। मनचले अंडर पास में मॉडिफाइड बुलेट के साइलेंसर से तेज आवाजे निकालते है, और पटाखे छूटा कर रौब जमाते है। देखने को मिलता है कि इन हरकतों में कुछ नाबालिग भी शामिल है। यहीं नही शहर की अंदरूनी सड़कों यानि गली—मोहल्लों में भी दिन व देर रात में बुलेट के साइलेंसर से बड़ी तेजी से आवाज निकाल और पटाखे छोड़ते हुए यह मनचले गुजरते है। जिस कारण बच्चे और बुजुर्गों को परेशानी होती है। वहीं यातायात व स्थानीय पुलिस इन मनचलों के आगे नतमस्तक है। कई कालेज के सामने भी यह मनचले पटाखे छोड$ते है और छुट्टी के समय छात्राआें के निकलने से पहले कालेज के बाहर जमावड$ा लगा लेते हैं।