हरिद्वार।
एई/जेई पेपर लीक प्रकरण के फरार चल रहे मुख्य आरोपी पचास हजार के इनामी के भाई को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच कर रही टीम को पेपर लीक में मुख्य आरोपी के भाई की भूमिका भी सामने आयी। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। मुख्य आरोपी के विरुद्ध जल्द ही कोर्ट से अनुमति मिल जाने के बाद कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
एसआईटी प्रभारी एसपी क्राइम रेखा यादव ने बताया कि एई/जई पेपर लीक में जांच में सामने आया पेपर लीक के मुख्य आरोपी संजय धारीवाल को छिपाने में सहायता तथा एई भर्ती के अभ्यर्थियों को अपने करनाल स्थित आवास में नकल कराने में संजय धारीवाल का भाई भी शामिल रहा है। अभ्यर्थियों को मकान में ले जाकर पेपर हल करवाया गया था। मामले की जांच के बाद मुख्य आरोपी के भाई सुधीर कुमार धारीवाल उर्फ सुशील उर्फ सतीश कुमार पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम मौहम्मदपुर जट कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार (हाल पता नमस्ते चौक के पास प्लेट नम्बर 752 सेक्टर 04 करनाल हरियाणा) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। पेेपर लीक में फरार चल रहे मुख्य आरोपी डेविड व संजय धारीवाल पर गिरफ्तारी पर 5 हजार का इनाम घोषित किया गया है। चल—अचल संपत्ति की कुर्की के लिए 8२ सीआरपीसी की कार्रवाई के तहत मुनादी कराई जा चुकी है। धारा 8३ सीआरपीसी के तहत कोर्ट में अग्रिम कार्रवाई की जा चुकी है। फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी टीम लगातार दबिश दे रही है। आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।