हरिद्वार।
आपरेशन स्माइल के तहत तेरह दिन कूड़ा बीन कर गुजर बसर करने वाले किशोर को नगर कोतवाली क्षेत्र से बरामद किया। मूल रुप से बिहार का रहने वाला किशोर अपने साथियों से बिछड़ गया था। पूछताछ करने के बाद किशोर का बाल आश्रय गृह में रखा। परिजनों से संपर्क करने के प्रयास किए। लंबे इंतजार के बाद परिजन तीर्थनगरी पहुंचे। लापता बेटे को सकुशल मिलने पर उनके चेहरे खुशी से चमक गए।
कोतवाली नगर क्षेत्र में भ्रमण के दौरान आपरेशन स्माइल की टीम ने 7 दिसंबर को पंद्रह वर्षीय किशोर को लावारिस अवस्था में कूड़ा बीनता देखा। टीम को संदेह होने पर उससे रोक कर पूछताछ की गयी। मूल रुप से लाहोरिया चौक बेतिया बिहार का रहने वाला किशोर मुरादाबाद में ट्रेन छूटने के कारण अपने साथियों से बिछड$ गया था और हरिद्वार में कबाड$ बिनकर गुजर-बसर कर रहा था। टीम ने किशोर को रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार खुला बाल आश्रय गृह कनखल में सुरक्षित रखा। टीम ने किशोर के परिजनों को बिहार से तलाश बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत किया। समिति ने काउंसङ्क्षलग के बाद बालक को उसकी मां, श्रीमती फूलमती देवी को सौंपा। हरिद्वार पुलिस ने एक बिछड$े किशोर को उसकी मां से मिलाकर परिवार की खुशियां लौट आयी।