हरिद्वार।
थाना बुग्गावाला क्षेत्रान्तर्गत स्थित मंदिर, मस्जिद एवं गुरुद्वारा पर संचालकों को लाउडस्पीकर के प्रयोग के सम्बन्ध में उच्चन्यायालय नैनीताल के आदेशों तथा आजकल चल रही परीक्षाओं के संबंध में अवगत कराते हुए संचालकों से पुलिस की मौजूदगी में अनाधिकृत व नियम विरुद्ध स्थापित लाउडस्पीकर उतरवाए गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह अपनी तेज तर्रार कार्यशैली के लिए पहले दिन से ही सुर्खियों में है। जनपद में उनके द्वारा पुलिसिंग को जिस तेजी से एक्टिव किया है उसका हर कोई मुरीद हो गया है। वर्तमान में टेक्नोलॉजी का सदुपयोग हरिद्वार पुलिस द्वारा किया जा रहा है जिसके चलते अपराध और अपराधी में कमी आयी है, छोटे से छोटे और बड़े से बड़े उलझे मामलों को पुलिस की सूझबूझ से झट से सुलझाया जा रहा है।