Uncategorized

भेल श्रमिकों ने निकाली टीएचडीसी की शव यात्रा

हरिद्वार।
टीएचडीसी विभाग द्वारा भेल हरिद्वार की भूमि के अवैध कब्जे के विरोध में आज तीसरे दिन भेल हरिद्वार की समस्त श्रम संगठनों, एसोसिएशन, फेडरेशन एवम कर्मचारियों द्वारा भेल सीएफएफपी गेट पर टीएचडीसी प्रबंधन की शव यात्रा निकाली गई। इस कार्यक्रम में आये समस्त कर्मचारियों को संबोधित करते हुए श्रमिक नेता विकास सिंह द्वारा कहा गया कि टीएचडीसी विभाग द्वारा पहले ही 30 एकड भूमि पर अतिक्रमण किया जा चुका है। इसके पश्चात फिर से भेल की 9 एकड भूमि का जबरन अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है, जो कि टिहरी विस्थापितों को न मिलकर भूमाफिया के साथ मिलकर भूमि को खुर्द बुर्द किया जाएगा। जो कि नियम विरुद्ध कार्य है। लगता है कि इस कार्यं में जैसे भूमाफिया की मिली भगत है। जिससे भूमाफियों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसका कड़ा विरोध किया जाएगा। इसके पश्चात श्रमिक नेता राजवीर सिंह ने कहा कि आज भेल का हर कर्मचारी टीएचडीसी प्रबंधन के द्वारा किये जा रहे इस कृत्य का पुरजोर विरोध करेगा एवम भेल की जमीन को किसी के द्वारा कभी भी खुर्द- बुर्द नही करने देगा। इसके पश्चात श्रमिक नेता पंकज शर्मा ने कहा कि भेल परिवार का हर एक सदस्य इस अवैध कब्जे का विरोध करेगा एवं टीएचडीसी के अन्याय को सहन नही किया जाएगा। इसके बाद श्रमिक नेता विकास सिंह, नईम खान आदि वक्ताआे ने मंच को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में भेल हरिद्वार के अनेक यूनियन, फेडरेशन, एवम एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवम भेल के अनेक कर्मचारियों के साथ कार्यक्रम में आज विकास सिंह, पंकज शर्मा, रवि कश्यप, नईम खान परमाल सिंह, इंद्रपाल शर्मा, सुभाष पुरोहित, संदीप चौधरी, मुकुल राज, अश्वनी चौहान, मनीष सिंह, संतोष तिवारी, रविन्द्र चौहान, अमृत रंजन, बलवीर रावत, जागेश पाल, अवधेश कुमार, सचिन चौहान, सियाशरण, ललित सैनी, मन मोहन, रितेश कुमार,अमरदीप मधु, मोहित शर्मा, रविन्द्र कुमार, नवीन गिरी, राजकिशोर, पाल सिंह, अमित गोगना, चंद्रशेखर, राजकुमार, अरविंद, तरुण डुडेजा, अमरजीत, कृष्ण कुमार के अलावा अनेक कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संदीप चौधरी ने किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *