हरिद्वार।
थाना बहादराबाद पुलिस ने स्मैक समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। नशा तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चेकिंग के दौरान पथरी पावर हाउस के पास से गिरफ्तार किए गए आरोपी अकरम पुत्र मोहब्बत निवासी मजरी मोहल्ला बहादराबाद के कब्जे से 5.28 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में बाजार चौकी प्रभारी एसआई यशवीर सिंह नेगी, हेडकांस्टेबल देशराज, कांस्टेबल रणजीत व मुकेश नेगी शामिल रहे।