हरिद्वार।
भाजपा के मंडल अध्यक्ष चयन के लिए विधानसभा हरिद्वार ग्रामीण के चारों मंडलों में विधानसभा पर्यवेक्षों ने पहुंच कर रायशुमारी की। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री आशु चौधरी ने कहा कि संगठनात्मक चुनाव के क्रम में यथाशीघ्र मंडल अध्यक्षों का जिले में चुनाव संपन्न किया जाना है। पार्टी के संविधान एवं प्रदेश नेतृत्व के दिशा—निर्देशों का अनुपालन करते हुए मंडल अध्यक्षों की नियुक्तियां होनी है। इस हेतु प्रदेश की आेर से मंडल अध्यक्षों के चयन हेतु विधानसभा पर्यवेक्षों ने अपेक्षित पदाधिकारीयो से राय ली। उन्होंने कहा कि मंडल अध्यक्ष पार्टी का प्राथमिक एवं सक्रिय सदस्य होना अनिवार्य है। विधानसभा पर्यवेक्ष मंडल अध्यक्षों के नाम का पैनल मंडल में राय देने वाले अपेक्षित सभी पदाधिकारी से परामर्श करने के पश्चात संलग प्रारूप को 16 फरवरी तक प्रदेश नेतृत्व को सौंप देंगे। तत्पश्चात विधानसभा पर्यवेक्षक से विचार विमर्श के बाद प्रदेश संगठन द्वारा घोषणा की जाएगी। इस अवसर पर पर्यवेक्षक श्याम डोभाल प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, अजीत चौधरी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, नवीन ठाकुर प्रदेश संयोजक सोशल मीडिया विभाग, मंडल अध्यक्ष सीमा चौहान, डा. प्रणव यादव, जितेंद्र सैनी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, डा. जितेंद्र सिंह, डा. हरीश चौहान, बृजमोहन पोखरियाल, मोहम्मद शफी, विक्रम चौहान, नाथीराम चौधरी, नेत्रपाल चौहान, सोहनवीर पाल, सत कुमार चौधरी, धर्मेंद्र चौहान, विपिन चौधरी, प्रमोद चौहान, मोहित चौधरी, सचिन चौहान राजेश सैनी, ऋषिपाल राठौर, तेजपाल चौहान, बालम सिंह नेगी, हुकम सिंह रावत, बलवंत पवार, डा. अशोक कुमार, सुधीर कुमार, विवेक चौहान, अकरम अंसारी, तौफीक अंसारी, नईम अंसारी, रेनू चौधरी, मांगेराम सैनी, धनीराम आदि उपस्थित रहे।