-जीआरपी एसपी ने ली मासिक अपराध समीक्षा
हरिद्वार।
पुलिस अधीक्षक जीआरपी सुश्री अरुणा भारती ने पुलिस कार्यालय जीआरपी के सभागार में अपराध गोष्ठी आयोजित की गई। पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे दो माह के ऑपरेशन स्माईल अभियान मे प्रगति लाने के लिए प्रभारी ऑपरेशन स्माईल को निर्देशित किया गया । ई-बीट सिस्टम को लागू किये जाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया । इससे पूर्व माह दिसम्बर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों को सम्मानित किया गया।
एसपी ने अधीनस्थों को क्राईम किट बाक्स, फ्रिगर प्रिन्ट एवं डीडी किट के संंबंध में थानो में नियुक्त सभी काॢमको को प्रशिक्षण दिये जाने के लिए निर्देशित किया गया । शाखा प्रभारियों को काॢमको का मासिक रुप से सम्मेलन लेकर उनकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए निर्देशित किया गया । सीमावर्ती जीआरपी व आरपीएफ के साथ प्रत्येक माह समन्वय गोष्ठी आयोजित किये जाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया । वर्ष 2025 की लम्बित विवेचनाओं का समय से निस्तारण करने के लिए समस्त प्रभारियों को निर्देशित किया गया। महिला अपराधों के प्रति संजीदा एसपी जीआरपी ने प्रत्येक थाने में महिला हैल्प डेस्क पर कम से कम एक महिला कर्मी को नियुक्त करने के लिए निर्देशित किया गया ताकि पीडित महिला को समय रहते समुचित सहायता की जा सके। ईनामी अपराधियों की हरसंभव गिरफ्तारी के लिए थानायक्ष जीआरपी लक्सर को निर्देशित किया गया। थाने पर अकारण लम्बित मालों का शीघ्र निस्तारण करने की कार्यवाही करें। रेलवे स्टेशनों रेलवे ट्रैक पर अज्ञात शव प्राप्त होने पर तत्काल नियमानुसार शिनाख्त की कार्यवाही करते हुए अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराने के लिए निर्देशित किया गया।प्लेटफार्म पर अवैध रूप से घूमने वाले भिखारी आदि का समय—समय पर सत्यापन अभियान चलाया जाये तथा इसका एक रजिस्टर तैयार कर उचित अभिलेखीकरण किया जाए। रेलवे स्टेशनों पर फोन चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही कर सीसीटीवी आदि के माध्यम से चैक कर आवश्यक कार्यवाही समय से करने के लिए थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। रेलवे सुरक्षा बल से समन्वय स्थापित कर पत्थरबाजी वाले स्थानों को चिन्हित कर उन स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाये जाने के लिए निर्देशित किया गया। ट्रेनों में चोरी की घटनाआें पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिए पूर्व में प्रकाश में आये गैंगो का सत्यापन करने सुनसान रेलवे ट्रैको पर पैट्रोङ्क्षलग करने के लिए निर्देशित किया गया। इस मौके पर समस्त प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष एवं चौकी शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।
















































