लक्सर।
खानपुर पुलिस ने हनी ट्रैप मामले में एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है। उसे न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। जबकि पुलिस उक्त मामले में महिला सहित दो आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
खानपुर थाने से मिली जानकारी के अनुसार विगत 25 अगस्त को ग्राम माजरी निवासी अनंगपाल द्वारा उसके भतीजे की इंस्टाग्राम आईडी पर महक शर्मा अलवी नाम की आईडी से फ्रेन्ड रिेक्वेस्ट भेजकर एक युवती द्वारा अपने को लाचार व मजबूर बताकर बातचीत शुरू करने व युवती द्वारा अपने अन्य साथियों द्वारा फोन कराकर उसके भतीजे पर दुष्कर्म समेत अन्य आरोप लगाकर अपने अन्य साथियों के साथ षडयन्त्र रचकर उसके भतीजे को ब्लैकमैल कर 2 लाख रुपये मांगने के संबंध में खानपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
खानपुर थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि उक्त मामले मे कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा आरोपित महिला को उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है। तथा उक्त घटना में संलिप्त अन्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे थे। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर फरार चल रहे आरोपित वीरेंद्र धीमान पुत्र कालूराम निवासी गणेशपुर को उसके थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।