हरिद्वार

पार्किंग ठेका गुपचुप किये जाने पर विभागीय अधिकारियो पर लगे आरोप

-शिकायत पर जिलाधिकारी ने एसडीएम को दिए जांच के आदेश
हरिद्वार।
कांवड मेला से पहले ही सरकारी पैसों की बंदरबांट का खेल शुरू हो गया है। मामला चमगादड टापू पार्किंग हरिद्वार का है। जहां सिंचाई विभाग पर गुपचुप तरीके से पार्किंग का ठेका कम दामों पर देने का आरोप लगा है। जबकि कनखल के भाजपा नेता समेत एक अन्य ठेकेदार ने पार्किंग का ठेका और अधिक दाम लेने की बात कही है। जानकारी के मुताबिक कनखल के भाजपा नेता भूपेंद्र कुमार ने 19 लाख और कनखल सतीघाट के प्रदीप कुमार ने 18 लाख रूपए में सिंचाई विभाग की आेर से चमगादड टापू की पार्किंग ठेका लेने की इच्छा जताई थी। जिसमें उन्होंने जिलाधिकारी को भी पत्र लिखा था। सिंचाई विभाग ने चमगादड$ टापू की पार्किंग 11 लाख में गुपचुप तरीके से छोड$े जाने के बाद से विभागीय अधिकारियों की ठेकेदार से मिलीभगत की चर्चा चल रही थी। जिसके बाद जिलाधिकारी ने एसडीएम को मामले की जांच सौंपी थी। जांच में साफतौर पर ठेकेदार को पार्किंग ठेका का लाभ देने का कार्य विभागीय अधिकारियों की आेर से किया गया है। पार्किंग ठेका लेने के इच्छुक व्यक्ति ने भी विभाग की ठेका प्रक्रिया पर सवाल खडे करते हुए चमगादड टापू की पार्किंग ठेका निरस्त कर खुली बोली प्रक्रिया अपनाने की डीएम से अपील की है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *