वैष्णव सम्प्रदाय का गौरव थे ब्रह्मलीन डा.रामविलास वेदांती-श्रीमहंत राजेंद्रदास
हरिद्वार।
श्रीराम जन्म भूमि आंदोलन मे अहम भूमिका निभाने वाले भाजपा के पूर्व सांसद डा.रामविलास वेदांती के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए अखिल भारतीय वैष्णव अखाड़ा परिषद ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। बैरागी कैम्प स्थित श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़े में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अखिल भारतीय वैष्णव अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने कहा कि डा.रामविलास वेदांती प्रखर संत और वैष्णव सम्प्रदाय का गौरव थे। त्याग, तपस्या और सेवा की प्रतिमूर्ति ब्रह्मलीन डा.रामविलास वेदांती ने राम मंदिर आंदोलन में अहम भूमिका निभायी। राम मंदिर के मुद्दे पर हिंदू समाज और संतों को एकजुट करने में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत मुरली दास व श्री पंच दिगम्बर अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत वैष्णो दास ने कहा कि डा.रामविलास वेदांती का निधन वैष्णव सम्प्रदाय के लिए अपूर्णीय क्षति है। समाज को धर्म और अध्यात्म के मार्ग पर अग्रसर करने के साथ श्रीराम जन्म भूमि आंदोलन में अपने योगदान के लिए वे सदैव याद किए जाएंगे। महंत रघुवीर दास, महंत विष्णु दास, महंत सूरज दास, बाबा हठयोगी, महंत प्रेमदास महंत रामजी दास, महंत रामशरण दास, महंत रामदास, महंत संतय दास, महंत हेमंत दास ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
















































