उत्तराखंड क्राइम हरिद्वार

लूट के बाद ट्रक स्वामी से मांगी पांच लाख की रंगदारी

चालक से मारपीट कर ट्रक को लूटा
– कोर्ट के आदेश पर दो नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज
हरिद्वार।
कोतवाली ज्वालापुर में सवा दो महीने पहले लालबती में खड़े ट्रक के चालक के साथ मारपीट कर ट्रक को लूट कर ले गए। ट्रक में तीस हजार की नकदी भी रखी थी। लूट की घटना करने वालों पांच लाख की रंगदारी मांगी गई। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर दो लोगों को नामजद करते हुए अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर ट्रक लूट व पांच लाख की रंगदारी मांगने वाले दो युवकों को नामजद करते हुए अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। पीडि़त रोहित कुमार पुत्र शीशपाल सिंह निवासी नारसन खुर्द, गुरुकुल नारसन मंगलौर हरिद्वार ने तहरीर दी कि 2 अगस्त को  ट्रक ड्राइवर जोबन सिंह पुत्र सुक्खा सिंह निवासी ग्राम वीरभान वाला, बड$ापुर, बिजनोर, उत्तरप्रदेश (हाल निवासी  बहादराबाद) लालतप्पड  देहरादून से चलाकर हरिद्वार लाया जा रहा था। ज्वालापुर स्थित रेड लाईट, निकट हरिलोक कालोनी पर लालबत्ती होने पर रुका था। तभी पीछे से दो मोटरसाइकिल व एक स्विफ्ट गाडी में लगभग 8 से 1 अज्ञात व्यक्तियों ने ट्रक लूट लिया।  ड्राइवर जोबन सिंह को बुरी तरह मारने पीटने के साथ गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देते हुए ट्रक लूटकर व् ड्राइवर को वही छोड$कर भाग निकले। ट्रक में 30 हजार नगद भी थे॥  ट्रक लूट के ले जाने के लगभग दो घंटे बाद कुछ अज्ञात नम्बरों से  उसके फोन नंबर पर  काल करके पांच लाख रंगदारी भी मांगी गयी। रंगदारी मांगने वाले विनय कोहली व संजय चौहान है। फोन पर खुद को किसी गिरोह का सदस्य होना बताया गया। रंगदारी की रकम न मिलने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी गयी। तहरीर के आधार पर विनय कोहली व संजय चौहान को नामजद करते हुए अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *