-क्या इस बार कै बिनेट में जगह बना पाएंगे हरिद्वार के विधायक
हरिद्वार।
शहरी विकास एवं वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे की खबर से हरिद्वार की सियासत में भी उछाल आ गया है। हरिद्वार वरिष्ठ भाजपा विधायकों में भी नए कैबिनेट विस्तार की चर्चाआें से जोश में भरे है। पिछले कैबिनेट विस्तार से निराशा मिलने के बाद इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि हरिद्वार से भी किसी विधायक को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है। इस रेस में हरिद्वार से तीन भाजपा विधायक शामिल है। परन्तु इनमे से एक को चुनना भी हाईकमान के लिए कठिन साबित हो सकता है। वहीं कैबिनेट में जगह हासिल करने की रेस में सबसे मजबूत नगर विधायक मदन कौशिक को माना जा रहा है। विधायकों ने भी दांव लगाने शुरू कर दिए है।
गौरतलब है कि रविवार को प्रदेश की सियासत में उस समय उबाल आ गया। जब वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अचानक से प्रेसवार्ता करने का एेलान किया। जिसके बाद से प्रदेश में अटकले शुरू हो गई। जिसके कुछ देर बाद ही प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के एेलान के बाद प्रदेश की राजधानी से देश की राजधानी तक ही नही हरिद्वार की राजनीतिक गलियारों में भी हलचल शुरू हो गई। हरिद्वार से किसी वरिष्ठ विधायक को भी मंत्रीमंडल में जगह मिलने की चर्चाआें ने तूल पकड$ लिया है। भलेही पिछले मंत्री मंडल में हरिद्वार से किसी भाजपा विधायक को शामिल नही किया गया था लेकिन अब कयास लगाए जा रहे है कि नगर विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान या फिर रूड$की विधायक प्रदीप बत्रा को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। इन तीनों नामों में नगर विधायक मदन कौशिक का पलड$ा सबसे भारी है। अनुभव के आधार पर भी देखा जाए तो उनके नाम सबसे आगे है। रानीपुर से तीसरी बार के विधायक आदेश चौहान के मंत्रिमंडल में शामिल होने की चर्चाआें को भी इंकार नही किया जा सकता है। लेकिन रूड$की विधायक प्रदीप बत्रा भी अनुभवी और मुख्यमंत्री के करीबी कहे जाते है। तीनों के नाम को लेकर हरिद्वार में अटकले तेज हो गई है। अब देखना यह होगा कि इस बार मंत्री मंडल में हरिद्वार से किस को जगह दी जाएगी या फिर पिछली बार की तरह इस बार भी हरिद्वार के विधायकों के साथ—साथ यहां की जानता को भी पिछली बार की तरह ही निराशा हाथ लगेगी।