पथरी।
आरटीओ रुड$की एवं फेरुपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने ओवरलोड और खनन सामग्री से भरे वाहनों पर कार्रवाई करते हुए सात वाहनों को सीज किया। कार्रवाई को देखते हुए खनन माफिया अपने वाहनों को लेकर इधर उधर खिसक गये। फेरूपुर चौकी प्रभारी विरेंद्र सिंह नेगी और आरटीओ रुड़की कुलवंत सिंह चौहान ने बताया खनन से भरे हुए वाहन चालक कोई भी खनन सामग्री संबंधित कागज नहीं दिखा पाए, इसीलिए वाहनों को सीज कर दिया गया है।
वहीं दूसरी तरफ मुखबिर की सूचना पर पथरी पुलिस ने रेलवे फाटक के पास तेजपाल पुत्र मंगू गांव सहदेव को 1८ ग्राम चरस रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है।