– परिजनों ने दर्ज कराया था दूसरे युवक को नामजद
हरिद्वार।
कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में रहने वाली किशोरी का अपहरण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया। किशोरी के परिजनों ने तहरीर देकर लक्सर में रहने वाले युवक को नामजद किया था। विवेचना में किशोरी का अपहरण करने वाले मूल रुप से बिजनौर का रहने वाला युवक निकला। आरोपित के विरुद्ध मुकदमे में पोक्सो धारा का इजापा किया। मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। किशोरी के कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाली महिला ने अपनी सत्रह वर्षीय बेटी के अपहरण का मुुकदमा दर्ज कराया था। तहरीर में जानकारी दी कि उसकी बेटी घर से स्कूल गयी थी पर वापस लौट कर नहीं आयी। बेटी को अपहरण करनेे में शिवा कुमार पुत्र नरेंद्र ङ्क्षसह निवासी ग्राम फतवा लक्सर को नामजद किया था। मुकदमा दर्ज होने के दौरान मामले की जांच शुरु की गयी। किशोरी के घर से स्कूल के रास्ते में पडऩे वाले सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। सीसीटीवी फुटेज में किशोरी के साथ नामजद युवक नजर नहीं आया बल्कि दूसरा युवक जाता हुआ दिखाई दिया। किशोरी के साथ जाने वाले युवक की पहचान जुबेर पुत्र कल्लू निवासी काशीराम कालोनी थाना कोतवाली शहर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश (हाल निवासी मोहल्ला पांवधोई ज्वालापुर) के रुप में हुई। मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। नामजद शिवा को कोतवाली लाकर पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया। मुखबिर की सूचना पर नहर पटरी रेगुलेटर के निकट जटवाड़ा पुल से जुबेर पुत्र कल्लू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर किशोरी को बरामद कर लिया। दोनों का मेडिकल कराया गया। किशोरी के कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। आरोपी के विरुद्ध दर्ज मुकदमे में पोक्सो एक्ट की धारा को बढ़ाया गया। मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।