हरिद्वार ।
ड्रग फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में थाना पथरी पुलिस द्वारा बीते वर्ष दिनांक 6/5/23 को अभियुक्त सद्दाम उर्फ गुल्लू पुत्र सलीम निवासी का कासमपुर थाना पथरी को 266 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया था, पकडे गए आरोपी ने पूछताछ में अपने दो साथियों के नाम पुलिस को बताए गए थे, पथरी पुलिस द्वारा फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु कई बार दबिश दी गई, लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगे। गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार रहे। फरार आरोपी हाफिज सुलेमान पुत्र दिलशाद के खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी किया गया। न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए थाना पथरी पुलिस द्वारा फरार हाफिज सुलेमान पुत्र दिलशाद को रायपुर दरेडा से धर दबोचा। जिसे नायालय में पेश किया गया जहा से आरोपित को जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में उ.नि.नवीन चौहान, उ.नि.रोहित कुमार, कां. अनिल पंवार, कां. सुखविंदर, कां. दीपक चौधरी शामिल रहे।