लक्सर।
करीब नौ माह पूर्व नगर में पुलिसकर्मियों पर फायरिंग करने के मामले में फरार चल रहे एक लाख रुपए के इनामी मुख्य आरोपित को एसटीएफ टीम ने बिहार के भागलपुर से गिरफ्तार कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि विगत 16 अक्टूबर को लक्सर में पांच बदमाशों द्वारा एक व्यापारी के साथ लूट का असफल प्रयास किया गया था। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों द्वारा पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की गई थी। जिसमे पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। जबकि बदमाश मौके से भागने में सफल हो गए थे। बदमाशों के खिलाफ घटना के संबंध में लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने तीन आरोपितो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि दो आरोपित पुलिस की पकड से बाहर चल रहे थे। जिनकी धरपकड में जुटी एसटीएफ टीम को एक ओर बडी सफलता हाथ लगी है।
एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि लक्सर में पुलिस पर फायर झोंकने वाले एक लाख रुपए के इनामी मुख्य आरोपित फुरकान को एसटीएफ की टीम ने बिहार स्थित नक्सली सीमावर्ती क्षेत्र भागलपुर से गिरफ्तार कर एक बड$ी सफलता हासिल की है। वहीं फुरकान के विरुद्ध विभिन्न अपराधों और गंभीर धाराओ में लक्सर कोतवाली सहित अन्य थानों में कुल 19 मुकदमे दर्ज चले आ रहे हैं।