हर्रिद्वार।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भारापुर भौरी बहादराबाद में श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा विप्रो कंज्यूमर केयर एंड लाइटिंग के सौजन्य से ’विश्व दृष्टि दिवस’ पर चलाए जा रहे 1 वें विशेष नि:शुल्क आई कैम्प का आज समापन पंडित रामेश्वर गौड, डायरेक्टर सुरेंद्र त्यागी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उन्होंने बताया की श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 1 दिन से लगातार राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में नि:शुल्क चलाये जा रहे आई कैम्प में लगभग 250 सौ बच्चों ने अपनी आंखों को चेक कराया। पहला आई कैम्प औरंगाबाद में लगाया गया। जिसमें लगभग 45 धनौरी में 245 हरिद्वार में 242 लंढौरा गोपालपुर में 177श्यामपुर कांगडी में 20 बहादराबाद में 210 रोहालकी 174 ज्वालापुर में 550 बच्चों ने अपनी आंखों की जांच की गई। आज दो राजकीय प्राथमिक विद्यालय, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भारापुर भौरी में 10 वें नि:शुल्क कई कैम्प में लगभग 450 बच्चों ने अपनी आंखों का टेस्ट करने के बाद समापन किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट की संस्थापक अध्यक्ष डा. पूनम गुप्ता ने बताया विश्व दृष्टि दिवस पर प्राथमिक विद्यालयों में पढने वाले नन्हें गरीब बच्चों के लिए जिनके माता—पिता इन बच्चों की आंखें चेक नहीं कर पा रहे थे। इन्हें पढने में बहुत परेशानी का सामना करना पड$ रहा था। यह विशेष नि:शुल्क आई कैम्प अभियान चलाया गया और हजारों बच्चों ने इस निशुल्क आई कैम्प के माध्यम सेना कि अपनी आंखों चेक कराया बल्कि उनकी आंखों की देखरेख के लिए हमारे विशेष डाक्टरो ने आंखों कोसही रखने के तरीका भी बताएं एवं आंखों में डालने की नि:शुल्क दवाई भी वितरित की एवं जिन बच्चों की रोशनी कमजोर है उन बच्चों के लिए नि:शुल्क चश्मा भी उपलब्ध कराएंगे एवं जिन बच्चों की आंखें खराब है उन बच्चों के नि:शुल्क आपरेशन भी कराए जाएंगे। क्योंकि बच्चे हमारे देश का भविष्य है उन्हें आंखों की वजह से पढने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। ट्रस्ट के उपाध्यक्ष प्रशांत शर्मा ने बताया कि हम ट्रस्ट के माध्यम से एसे बच्चों के लिए समय—समय पर स्वास्थ्य कैम्प लगाते रहेंगे। जिससे एेसे गरीब बच्चों को किसी परेशानी का सामना न करना पडेगा। इस अवसर पर ट्रस्ट डायरेक्टर सुरेंद्र त्यागी ने बताया श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में बने राजकीय विद्यालयों में पढने वाले गरीब बच्चे 10 दिन से नि:शुल्क आई कैम्प के माध्यम से हजारों बच्चे अपनी आंखों को चेक कर चुके हैं। इस कैम्प के माध्यम से जिन बच्चों को अपनी आंखों की बीमारी का पता भी नहीं था जिन के सर में दर्द रहता था और उन्हें यह नहीं पता था कि उनके सिर में दर्द आंखों की वजह से हो रहा है एेसे बच्चों ने आंखों को चेक करने के बाद बीमारी का पता लग सका । इस 1 दिवसीय पूरे नि:शुल्क कैम्प अभियान को सफल बनाने डा. राकेश शर्मा, डा. अजय, रामजी, आस्था शर्मा, डायरेक्टर सुरेंद्र त्यागी, सुशील चौधरी, अनुज कुमार, नीतू वर्मा, राधिका, संध्या आदि ने योगदान दिया। इस अवसर पर विप्रो के पदाधिकारी उन्मान, जीवन कुलकर्णी व कुलदीप रैना द्वारा निरीक्षण किया गया।