– साले की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
sanjna ray/हरिद्वार।
कनखल थाना क्षेत्र में एक दामाद ने अपने साथियों के साथ ससुराल आकर सास के साथ मारपीट की। सिर पर वार किया जिससे वह घायल हो गई। साले की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी जीजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
थाना कनखल प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि आेमप्रकाश मिश्रा निवासी रमा बिहार कॉलोनी जमालपुर कलां ने तहरीर दी कि उसका बहनोई धनंजय पांडेय निवासी बजीरपुर थाना अशोकनगर दिल्ली सात सितंबर को अपने साथियों केा लेकर घर पर आया। उस वक्त वह घर पर मौजूद नहीं था। धनंजय ने गाली—गलौज करते हुए उसकी मां के साथ मारपीट की व सिर फाड$ दिया। आरोप लगाया कि उसकी बहन के साथ भी मारपीट करता है। उसे भी हत्या करने की धमकी देता है। इसलिए उसकी बहन मायके में ही रह रही है। आरोप है कि मारपीट के बाद हत्या करने की धमकी देते हुए निकल गया। आरोपी धनंजय पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।