हरिद्वार/ संजना रॉय
ज्वालापुर क्षेत्र में गोकशी में आरोपितों के पकडे जाने के बाद किसी ने गोवंश के अवशेष के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया वायरल कर दिया। माहौल खराब होने की आशंका को देखते हुए नगर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि सोमवार को मायापुर पुलिस चौकी में तैनात पुलिसकर्मी क्षेत्र में साथ गश्त पर थे। तभी जानकारी मिली कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल की गई है जिसमें गोवंश का अवशेष दिखाकर माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि ज्वालापुर क्षेत्र से अवशेष को पशु चिकित्सालय मायापुर में परीक्षण के लिए लाया गया था। किसी ने वीडियो बना ली। माहौल खराब करने की नीयत से वीडियो को वायरल कर दिया। मामला संज्ञान में आते ही अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वीडियो वायरल करने वाले लोगों को पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।