हरिद्वार

लगातार हो रही बारिश के चलते गंगा व सोलानी नदी का जलस्तर

लक्सर।
पहाड$ी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते गंगा व सोलानी नदी का जलस्तर बढ$ गया है। दोनो नदियों में जल स्तर बढ$ता देख पुलिस प्रशासन ने नदी किनारे बसे गांवो के ग्रामीणो व बाढ$ चौकियों पर कार्यरत कर्मचारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए है। पिछले कई दिनों से पहाड$ी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ$ गया है। उधर मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश का अलर्ट जारी करने के बाद जिले के सभी स्कूल व आंगनवाड$ी केंद्रों में भी अवकाश घोषित कर दिया गया था। वही सोलानी नदी व गंगा नदी का जलस्तर अधिक बढ$ गया है। जलस्तर बढ$ता देख पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। बढ$ते जल स्तर को देख पुलिस प्रशासन ने गंगा नदी किनारे बसे गांवो व बाढ$ चौकियों पर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए है। सोलानी व गंगा नदी में अधिक पानी आ जाने के कारण पुलिस प्रशासन ने नदियों के किनारे बसे ग्रामीणों को नदियों की तरफ नही जाने की हिदायत दी है। भिक्कमपुर चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार क्षेत्र में घूम कर अनाउंसमेंट कर लोगों को सतर्क रहने व गंगा नदी की तरफ नही जान की सलाह दे रहे है। वही कलसिया के ग्रामीणो का कहना है कि यदि गंगा नदी का जलस्तर और बढ$ा तो गंगा नदी का तटबंध टूटने के कारण क्षेत्र कई गांव बाढ$ की चपेट में आ सकते है। लक्सर एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि गंगा नदी का पानी खतरे के निशान पर बह रहा है। किंतु अभी नदी किनारे बसे ग्रामीणों को इससे कोई खतरा नही है। इसके पश्चात भी बाढ$ से निपटने के लिए सभी पुख्ता इंतजाम किए गए है। सभी बाढ$ चौकियो पर तैनात कर्मचारियों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दी भी दिए गए है।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-
बाक्स…
गंगा किनारे बसे इन गांवो को है बाढ$ का खतरा
कलसिया, बालावाली, डूमनपुरी, पोडोवाली, मोहनावाला, डेरियो, इदरीशपुर, शेरपुर बेला, माडाबेला, चंद्रपुरी, खानपुर, बादशाहपुर, तुगलपुर आदि।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—
बाक्स…
सोलानी किनारे बसे इन गांवो को है बाढ$ का खतरा
मखियाली खुर्द, मोहम्मदपुर बुजुर्ग, मथाना, मोहम्मदपुर, दादूपूर, सिकंदरपुर, अहियापुर, अबदीपुर, शाहपुर, प्रहलादपुर, हस्तमौली, करणपुर, सहीपुर, मदारपुर, धर्मपुर, जोगावाला, दबकी खेड$ा, बढि$वाला, नाईवाला आदि। वहीं एसडीएम गापाल सिंह चौहान ने बताया कि गंगा व सोलानी नदियों के बढ$ रहे जलस्तर पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है। चारों बाढ$ राहत चौकियो पर कर्मचारी मुस्तैदी से तैनात है।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *