हरिद्वार

धर्मनगरी की फु टबाल टीम का गोल्डन बेबी लीग में रहा दबदबा

हरिद्वार।
आल स्टार्स हरिद्वार फुटबाल एकेडमी की टीम ने देहरादून में 2 महीने से चल रही गोल्डन बेबी लीग में प्रतिभाग किया जो की चार एज कैटेगरी अंडर 8 अंडर 1 अंडर 12 अंडर 15 में विभाजित थी। टीम ने चारो कैटेगरी में रनरअप का स्थान प्राप्त किया। जिसमें अद्विक सैनी अंडर 8 की टीम को, अभिनंदन शर्मा अंडर 1 की टीम को, देव बलधानी अंडर 12 की टीम को, और यश मित्तल ने अंडर 15 की टीम को रनर अप का खिताब दिलाने में कप्तान की भूमिका निभाई। अंडर 8 की टीम ने प्रतियोगिता में 5 मैच खेले जिसमें 2 मैच प्रेरणा एफसी के खिलाफ जीते 2 मैच बैंगलोर एफसी के साथ ड्रा रहे और फाइनल में टीम बैंगलोर एफसी से पेनल्टी शूटआउट में हारी। अंडर 1 की टीम ने प्रतियोगिता में 1 मैच बैंगलोर एफसी से जीता 1 मैच रश एफसी से जीता वा कासा एफसी से लीग मैच में हारे, उसके बाद सेमीफाइनल में प्रेरणा एफसी को मात देकर फाइनल में जगह बनाई जिसके बाद टीम कासा एफसी से फाइनल में हार गई। अंडर- 12 की टीम लीग चरण में 1 मैच रस एफसी के साथ ड्रा खेली, बैंगलोर एफसी की टीम से जीत दर्ज करके और सेमीफाइनल में बाइचुंग भूटिया फुटबाल स्कूल की टीम को हराकर टीम फाइनल में पहुंची। जिसके बाद फाइनल में टीम को कासा एफसी से हार का सामना करना।
अंडर 15 में टीम ने लीग चरण में पहला मैच प्रेरणा एफसी से जीत दर्ज की। दूसरे मैच में टीम यंगस्टार्स से हारी उसके बाद तीसरे मैच में बाइचुंग भूटिया फुटबाल स्कूल की टीम को हरा के टीम सेमीफाइनल में पहुंची। जिसके बाद सेमीफाइनल में टीम कासा एफसी को हरा के फाइनल में पहुंची और फाइनल में बैंगलोर एफसी से हार का सामना करना पड$ा। अकादमी के खिलाड$ी नक्ष रघुवंशी को अंडर 8 कैटेगरी में बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार अभिनंदन शर्मा को अंडर 1 में बेस्ट कीपर का , व कृष्णा वर्मा को अंडर 15 में टाप स्कोरर का खिताब मिला। एकेडमी के फाउंडर और टेक्निकल डायरेक्टर नितिन बुटोला ने बताया की टीम को यहां तक पहुंचाने में बहुत कड$ी मेहनत लगी है। कोच विजय, निशांत, अभिजीत, उज्जवल और आेम की बराबर की भूमिका रही है। बच्चों के अभिभावको की भी बहुत अहम भूमिका रही है। हमारा लक्ष्य भारतीय फुटबाल के विकास के साथ -साथ, हरिद्वार में फुटबाल को नई दिशा में ले जाना है। जिसके लिए सभी फुटबल प्रेमी को मिलकर काम करना होगा। टीम ने आल इंडिया फुटबाल फेडरेशन से प्रमाणित गोल्डन बेबी लीग में प्रतिभाग किया। जिसका आयोजन आई एसएल टीम बेंगलुरु एफसी ने कराया था। जिसकी सीनियर टीम की कप्तानी प्रसिद्ध खिलाड$ी सुनील छेत्री करते है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *