उत्तराखंड हरिद्वार

हरुविप्रा उपाध्यक्ष ने की बड़ी फेरबदल

हरिद्वार।
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने जनहित एवं कार्यहित में प्राधिकरण में कार्यरत अवर अभियन्ताओं एवं सहायक अभियन्ताओं के मध्य पूर्व में निर्गत कार्यादेश में संशोधन किया है।
जिसमें सहायक अभियन्ता पंकज पाठक को हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत समस्त निर्माण एवं विकास कार्य। (अवस्थापना एवं योजना)।
सहायक अभियन्ता  डीएस० रावत को रुड़की तहसील क्षेत्रान्तर्गत अनाधिकृत निर्माण की रोकथाम एवं मानचित्र स्वीकृति / शमन तथा आवास विकास | परिषद का कार्य।
 टीपी० नौटियाल को सेक्टर भगवानपुर, बहादराबाद, ज्वालापुर एवं हरिद्वार तहसील के आवास विकास परिषद क्षेत्रान्तर्गत अनाधिकृत निर्माणो की रोकथाम एवं मानचित्र / शमन स्वीकृति का कार्य।
सहायक अभियन्ता उमापति भट्ट को सेक्टर भोपतवाला, सप्तसरोवर, हरिद्वार, मायापुर एवं कनखल के अनाधिकृत निर्माणो की रोकथाम एवं मानचित्र स्वीकृति / शमन का कार्य।
अवर अभियन्ता  संजीव अग्रवाल,  तहसील रूड़की क्षेत्रान्तर्गत हरिद्वार से रूड़की की ओर जाने वाले पुराना एनएच मार्ग के बांये तरफ का क्षेत्र, सेक्टर बहादराबाद, कनखल एवं आवास विकास क्षेत्रान्तर्गत अनाधिकृत निर्माणो की रोकथाम एवं मानचित्र स्वीकृति / शमन का कार्य।
अवर अभियन्ता बलराम सिंह को भोपतवाला सप्तसरोवर सेक्टर के अनाधिकृत निर्माणो की रोकथाम एवं मानचित्र स्वीकृति / शमन का कार्य।
अभियन्ता अवर सहायक शिशुपाल सिंह राणा को ज्वालापुर सेक्टर के अनाधिकृत निर्माणो की रोकथाम एवं मानचित्र स्वीकृति / शमन का कार्य।
अवर अभियन्ता आकाश जगुड़ी तहसील हरिद्वार के समस्त निर्माण एवं विकास कार्य (अवस्थापना एवं योजना) तथा हरिद्वार एवं मायापुर सेक्टर के अनाधिकृत निर्माण की रोकथाम तथा मानचित्र स्वीकृति एवं शमन का कार्य।
अवर अभियन्ता अनुज सैनी, तहसील रूड़की क्षेत्रान्तर्गत हरिद्वार से रूड़की की ओर जाने वाले पुराना एनएच० मार्ग के दांये तरफ का क्षेत्र, सेक्टर भगवानपुर के अनाधिकृत निर्माणो की रोकथाम एवं मानचित्र स्वीकृति / शमन का कार्य।
अपने आदेश में हरुविप्रा उपाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि रूड़की एवं भगवानपुर सेक्टर के निर्माण एवं विकास कार्य योजना), (अवस्थापना एवं उक्त आदेश तत्तकाल प्रभाव से लागू होगें। शेष आदेश यथावात रहेगें।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *