Uncategorized

केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने भी उठाई कावड

-कांवड यात्रा के दौरान यूसीसी को लेकर लोगों से लेंगे फीडबैक

हरिद्वार।
मंगलवार को केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान कांवड$ लेने हरिद्वार पहुंचे। निरंजनी अखाड$े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने वीआईपी घाट पहुंचकर केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान को आशीर्वाद दिया और मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दी। वीआईपी घाट से कांवड में गंगाजल भरकर मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हुए संजीव बालियान शिवरात्रि पर मुजफ्फरनगर में शिव चौक पर भगवान शंकर का जलाभिषेक करेंगे।
पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने बताया कि चार दिवसीय कांवड यात्रा के दौरान वह लोगों से मिलकर यूनिफार्म सिविल कोड जैसे मुद्दों पर लोगों से फीडबैक लेंगे। संजीव बालियान ने कहा कि उत्तराखंड ऐसा पहला राज्य है जहां पर यूनिफार्म सिविल कोड लागू होने जा रहा है। यूसीसी लागू करने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह द्वारा कमेटी बनाई गई थी। कमेटी की रिपोर्ट के बाद उत्तराखंड में यूसीसी लागू करने की पूरी तैयारी हो गयी है। बालियान ने कहा कि भगवान भोलेनाथ से उनकी प्रार्थना की है कि वह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को शक्ति दें कि वह उत्तराखंड में सफलतापूर्वक यूसीसी लागू करें। उन्होंने कहा कि उनकी चार दिवसीय कांवड यात्रा का उद्देश्य यूनिफार्म सिविल कोड को लेकर फैलाए जा रहे हैं भ्रामक प्रचार को खत्म करना और लोगों को इसके प्रति जागरूक करना है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *