लक्सर।
पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते नगर के मोहल्ला सीमली में एक व्यक्ति का मकान भरभरा कर गिर गया। गमीनत यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नही हुई।
पिछले कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश चलते नगर के वार्ड नंबर दो सीमली में चंपा पत्नी स्वर्गीय कबूल सिंह के मकान का एक कमरा भरभरा कर गिर गया। इस दौरान परिवार के सभी लोग मकान के दूसरे कमरे में बैठे हुए थे। जैसे ही मकान गिरने की आवाज आई, तो सब दौडकर बाहर निकल गए। इसके बाद उन्होंने मलबे के नीचे दबे घर के सामान को बाहर निकाला। मकान में सभी लोग दूसरे कमरे में बैठे थे। इसीलिए कोई बडी घटना होने से बच गई। इसकी जानकारी मिलने के बाद नगर पालिका के चेयरमैन अंबरीश गर्ग भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मकान स्वामियों से घटना की जानकारी ली।















































