उत्तराखंड

एस एम जे एन काॅलेज में समर्थ’ पोर्टल के माध्यम से होंगे प्रवेश

हरिद्वार।
उत्तराखण्ड शासन के निर्देशानुसार सत्र 2023-24 में स्नातक प्रथम वर्ष में नई शिक्षा नीति के तहत ‘समर्थ पोर्टल’ के माध्यम से प्रवेश होंगे। समस्त प्रवेशार्थी समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए अर्ह होंगे। उक्त जानकारी देते हुए काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के इच्छुक प्रवेशार्थी महाविद्यालय की वेबसाईट पर जाकर समर्थ पोर्टल के लिंक पर अपना पंजीयन करना सुनिश्चित कर लें। प्रो. बत्रा ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत छात्र अपनी पसन्द के हिसाब से कोर्स का चुनाव कर सकेगा।
काॅलेज के मुख्य प्रवेश संयोजक डाॅ संजय कुमार माहेश्वरी ने समर्थ पोर्टल पर प्रवेशार्थी अपना पंजीयन कैसे करें, की जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम प्रवेशार्थी काॅलेज की वेबसाईट पर जाकर समर्थ पोर्टल के लिंक पर जायें, न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें, अपना नाम, जन्मतिथि, ई-मेल, मोबाईल नम्बर भरें और पासवर्ड डालें। आपका पंजीकरण होने के बाद यूजर नेम व पासवर्ड बन जायेगा। उसके बाद प्रोफाइल पर और अपनी डिटेल, फोटो, हस्ताक्षर व अन्य सम्बन्धित दस्तावेज अपलोड करें, इसे सबमिट करें, आनलाईन फीस जमा करें, इसके बाद अपना आवेदन-पत्र पूर्ण कर इसे सबमिट कर दें। डाॅ. माहेश्वरी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन हेतु आनलाईन लगाये गये समस्त पत्राजात की छायाप्रति महाविद्यालय के सम्बन्धित काउण्टर पर अग्रिम कार्यवाही हेतु जमा करा दें।

शुभम शर्मा ने रेसलिंग में किया द्वितीय स्थान प्राप्त

एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज के बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर के छात्र शुभम शर्मा ने नेशनल आर्म रेसलिंग एण्ड पैराआर्म रेसलिंग चैम्पियन शिप-2023 में 80 किलो भार वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। मुख्य खेलकूद अधीक्षक डा तेजवीर सिंह तोमर ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश आर्म रेसलिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित नेशनल आर्म रेसलिंग एण्ड पैराआर्म रेसलिंग चैम्पियन शिप-2023 का आयोजन दिनांक 01-04 जून, 2023 तक जी.एल.ए. विश्वविद्यालय मथुरा, उत्तर प्रदेश में किया गया था। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा, सह अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, सह खेलकूद अधीक्षक विनय थपलियाल, डाॅ. विजय शर्मा, डाॅ. लता शर्मा, वैभव बत्रा, डाॅ. आशा शर्मा, दिव्यांश शर्मा तथा कार्यालय अधीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डेय द्वारा नेशनल आर्म रेसलिंग एण्ड पैराआर्म रेसलिंग चैम्पियन शिप-2023 में द्वितीय स्थान प्राप्तकरने पर शुभम शर्मा को शुभकामनायें प्रेषित की गयी। शुभम शर्मा का इस आधार पर नेशनल चैम्पियनशिप के लिए भी चयनित किया गया।

वही नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी द्वारा आयोजित काॅमन इंट्रेस टेस्ट में 94.79 प्रतिशत अंक प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित करने वाले अक्षत त्रिवेदी को आज महाविद्यालय में सम्मानित किया गया। अक्षत त्रिवेदी ने इस सफलता का श्रेय श्री महन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज, अध्यक्ष काॅलेज प्रबन्ध समिति की प्रेरणा से महाविद्यालय में निःशुल्क चलायी जा रही ‘निरंजनी सुपर-33‘ कक्षाओं को दिया।
इस अवसर पर काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने अक्षत त्रिवेदी को शुभाशीष प्रदान करते हुए कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों को निरन्तर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होना महाविद्यालय के प्राध्यापकगणों द्वारा किये जा रहे अथक प्रयासों का फल है।
डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, प्रभारी आन्तरिक गणुवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ ने अक्षत को अपनी बधाई देते हुए कहा कि अक्षत त्रिवेदी की सफलता से अन्य छात्रों को भी प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *