Uncategorized

धोखाधड़ी कर 28 लाख रुपये का लोन लेने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार।
ज्वालापुर क्षेत्र में आईसीआईसीआई होम फाइनेंस कंपनी से धोखाधड़ी कर 28 लाख रुपये का लोन लेने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कोर्ट में पेश करते हुए भेज दिया गया है। जबकि अन्यआरोपियों की तलाश जारी है।
कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आईसीआईसीआई होम फाइनेंस कंपनी के क्षेत्रीय व्यापार प्रबंधक अवधेश अग्रवाल ने बीते 31 जनवरी को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 28 लाख रुपये का लोन लेने के मामले में छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जांच में पता चला कि आरोपियों ने कूटरचित दस्तावेज बैंक में दिखाकर लोन प्राप्त किया। इसके बाद प्लॉट खरीदा था। जांच के दौरान पुलिस ने एक आरोपी राजकुमार निवासी दुर्गा विहार राजलोक कॉलोनी ज्वालापुर को त्रिमूर्तिनगर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। गुरुवार को राजकुमार के बेटे को भी गिरफ्तार कर​ लिया गया।
कोतवाल कुंदन ​सिंह राणा ने बताया कि आरोपी संदीप पुत्र राजकुमार निवासी प्लॉट नंबर 15 दुर्गा विहार राज लोक कॉलोनी कोतवाली ज्वालापुर को जेल भेज दिया गया है। जबकि फरार अन्य चार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *