हरिद्वार।
सिडकुल थाना क्षेत्र में दो दिन पहले ई-रिक्शा चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया ई-रिक्शा बरामद किया। पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
सिडकुल थाना प्रभारी नरेश राठौड ने बताया कि संजय प्रसाद पुत्र राम प्रसाद निवासी कृष्णा विहार कालोनी ब्रहमपुरी रावली महदूद ने दो दिन पहले तहरीर देकर बैटरी चोरी हो जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने चोर की तलाश में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चोरी करने वाले की पहचान के प्रयास किए। सीसीटीवी में फुटेज में मिले संदिग्ध की पहचान कर क्षेत्र से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शिवम कश्यप पुत्र हरेश कुमार निवासी इन्द्रानगरी अवोदर नगर सिटी—1 जिला फजीलिका पंजाब (हाल निवासी रावली महदूद थाना सिडकुल) बताया। आरोपी के कब्जे से चोरी किया ई-रिक्शा बरामद कर लिया।