लक्सर।
लक्सर-रुड़की हाईवे पर एक अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। दुर्घटना में बाइक सवार तीनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए तुरंत हरिद्वार ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को लक्सर-रुड़की हाईवे पर लंढौरा की आेर से तीन लोग एक बाइक पर सवार होकर लक्सर की तरफ आ रहे थे। मुटकाबाद मंदिर से पहले एक किसान ने अपने ट्रैक्टर ट्राली सड़क किनारे कच्चे में खड़ी कर रखी थी। बाइक सवार तीन युवक साइड से आगे निकलने लगे। तभी सामने से दूसरी बाइक आ गई। पहली बाइक के चालक ने अचानक ब्रेक मारे, तो उसकी बाइक अनियंत्रित होकर ट्राली से जा टकराई। जोरदार टक्कर लगने से बाइक सवार तीनो लोग गिर गए। तथा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हे उपचार के लिए हरिद्वार ले जाएगा। जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया है।