उत्तराखंड मात् शिशु परिवार कल्याण महिला कर्मचारी संघ जनपद हरिद्वार का नेतृत्व करते हुए जिला अध्यक्ष पुष्पा सैनी द्वारा 14 फरवरी 2023 को निदेशालय में वार्ता के सापेक्ष 10 अप्रैल 2023 को एक कार्यवृत्त जारी हुआ है। जिसका जनपद हरिद्वार की समस्त कार्यकारिणी घोर निंदा करती है, और महानिदेशक से निष्कासित लोगों पर अनुशासनहीनता की कार्यवाही की मांग करती है। क्योंकि शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संघ के संविधान के अनुसार संघ के अंदरूनी मामलों में विभाग हस्तक्षेप नहीं कर सकता। यह विभाग के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत नहीं आता है। क्योंकि जो विभाग के कार्य हैं उन पर तो विभाग मौन व्रत लिए हुए हैं जनपद हरिद्वार में पदोन्नति के मामले में विभाग द्वारा चुप्पी विभाग पर वैसे ही प्रश्नचिन्ह लगाए हुए हैं इस विषय में तो जनपद हरिद्वार के अधिकारियों से लेकर महानिदेशक तक कोई भी संतोष आत्मक कार्यवाही नहीं की गई क्योंकि उत्तराखंड सरकार द्वारा 13 जिलों को वन टाइम कंसेशन देते हुए शिथिलीकरण देने का वादा किया था जिसमें एकमात्र जनपद हरिद्वार ही वंचित रहा है इसलिए जनपद हरिद्वार की समस्त कार्यकारिणी चाहती है कि विभाग संगठन में हस्तक्षेप ना करते हुए संगठन की लंबित मांगों पर कार्यवाही करें और संघ से निष्कासित लोगों द्वारा किए जाने वाले पत्राचारओ पर कार्यवाही की शीघ्र अति शीघ्र मांग करता है
जिला मंत्री निमिषा