उत्तराखंड हरिद्वार

हरिद्वार की एक ओर बेटी ने एशियन पॉवर लिफ्टिग चैंम्पियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

हरिद्वार।
केरला अल्प्पुझा में आयोजित एशियन पॉवर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में हरिद्वार की बेटी मोनिया तलवार ने पॉवर लिफ्टिग चैम्पियनशिप के 57 किलो भाग वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर उत्तराखंड एवं हरिद्वार का नाम रोशन किया है। हरिद्वार सुभाष नगर की निवासी मोनिया तलवार इससे पहले भी पॉवर लिफ्टिग चैम्पियनशिप में कई पदक जीत कर उत्तराखंड का नाम रोशन चुकी है। इसके साथ ही पांच बार स्टेट चैम्पियन रह चूकी है, वर्ष 2२2 में नेशनल चैम्पियन का खिताब भी अपने नाम कर चुकी है। मोनिया तलवार ने समर्पण, दृढ़ता और कड़ी मेहनत के चलते प्रतियोगिताओं में लगातार शानदान प्रदर्शन कर पॉवर लिफ्टिंग चैंम्पियनशिप के रूप में पहचान बनायी है। मोनिया तलवार ने बताया कि पॉवर लिफ्टिग चैंम्पियनशिप गेम्स में खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और देश के अन्य खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने का एक मंच है। मोनिया तलवार ने बताया कि वर्तमान युग में खेल में अपना शानदार कैरियर बनाया जा सकता है इसके लिए कड़ी मेहनत, लगन और एकाग्रता खिलाडी के अंदर होनी चाहिए। खेलों के माध्यम से खिलाडी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं। उत्तराखंड सरकार को खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के लिए और अधिक प्रयास करने चाहिए। साथ ही खिलाड़ियों के लिये राज्य स्तर पर सुविधाएं मुहैया करानी चाहिए।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *