Uncategorized

गैर व्यवसायिक गैर पंजीकृत भवन कर रहे करोड$ों का व्यापार

10 वर्ष के सभी टैक्स वसूले जाएं संगठन की मांग
हरिद्वार।
मशाल संगठन के कार्यालय पर आयोजित मासिक बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के प्रांतीय संयोजक ज्ञानेश्वर निर्मल मुनि महाराज ने कहा हरिद्वार की पावन धरा पर एेसे भवन जो आवासीय व्यवस्था के लिए दर्ज है उसी में उनका नक्शा पास हुआ है वह गैर कानूनी तरीके से भवन लिखकर वर्ष भर में करोड$ों रुपए का अनाधिकृत व्यवसाय कर रहे हैं। जबकि ना तो वह सराय एक्ट में पंजीकृत है और ना ही लाज एक्ट में। नगर निगम में वह आवासीय में अंकित है, साथ ही अन्य संबंधित विभागों में भी उनका पंजीकरण नहीं है। एेसे कई सौ भवन अनाधिकृत रूप से तीर्थ यात्रियों को हजारों हजारों रुपए प्रतिदिन के हिसाब से कमरे देकर मोटी मोटी रकम कमा रहे हैं, किंतु टैक्स के नाम पर ठेंगा दिखा रहे हैं। ऐसा राज्य कर विभाग नगर निगम एचआरडीए पर्यटन व अन्य विभागों की मिलीभगत से चल रहा है। एेसेे भवन शहर में कई- कई दर्जन कमरे दैनिक किराए पर लगा रहे हैं जो कहीं भी पंजीकृत नहीं है और ना ही किसी धर्म स्थल से उनका कोई लेना—देना है। सिर्फ धर्म की आड$ ले रहे हैं। इतना ही नहीं बहुत से लोगों ने तो अंदर ही अंदर पुराने खंडहरों को बिना किसी परमिशन के मरम्मत के नाम पर आलीशान बनाकर उस पर होटल लाज लिखने के बजाय भवन लिखकर आगे 2 से 3 लाख लीज पर दे दिए हैं।  ऐसे बहुत से होटल तो करोड$ों रुपए की वार्षिक लीज पर गए हुए हैं। किंतु शासन प्रशासन की अनदेखी के चलते यह लोग गैर कानूनी तरीके से काला धन बनाकर करोड$पति हो रहे हैं। श्रवण नाथ नगर के क्षेत्र हो या भूपतवाला, खड$खड$ी, हरिद्वार शहर में ऐसे सैकड$ों मकान अनाधिकृत रूप से तीर्थ यात्रियों को ठहरा कर कई कई हजार रुपए प्रतिदिन पर कमरा देकर मोटी कमाई कर रहे हैं। ऐसे भवनों पर कार्रवाई होनी चाहिए। पिछले 1  वर्ष के सभी कर उन काला कमाई करने वालों से वसूली होनी चाहिए। साथ ही लीज रेंट पर देने पर जो इन्होंने स्टांप कर की चोरी की है उसके लिए जांच कर इन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। बैठक में रोहित कश्यप, राजू भाई, रामवीर, संजीव सक्सेना, सुनील, कुलदीप सिंह, मनोज कुमार, परवीन सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *