हरिद्वार।
सोमवार को थाना श्यामपुर क्षेत्र में पुलिस ने बिना लाइसेंस और परमिशन के चल रही मीट की दुकानों पर कार्यवाही करते हुए दस दुकानदारों के चालान किये।
प्रचलित चार धाम यात्रा के चलते अवैध कार्यों में लिप्त लोगों के विरुद्ध थाना श्यामपुर पुलिस ने कार्यवाही की। थाना श्यामपुर द्वारा टीमें बनाकर कांगड$ी,श्यामपुर, गैंडिखाता में मांस की दुकानों पर ताबडतोड छापेमारी की गई। जिसमें पूरे क्षेत्र में10 दुकानों में खामियां पाई गई, जिनके विरुद्ध पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। चालान से (एक लाख) रूपये की वसूली की गई। थानाध्यक्ष श्यामपुर विनोद थपलियाल ने बताया कि
क्षेत्र के सभी मांस की दुकानों के स्वामियों को सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने, मीट के क्रय—विक्रय रिकार्ड तैयार करने एवं बिना लाइसेंस के कोई भी दुकान न चलाने की हिदायत दी गई। पुलिस ने पशु चिकित्सा अधिकारी / खाद्य विभाग एवं जिला पंचायत को उचित कार्यवाही हेतु रिपोर्ट भेजी गई है।