-पुलिस ने बाप—बेटों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
हरिद्वार।
शहर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले दंपति के साथ पड़ोस में रहने वाले बाप—बेटों ने मिलकर जमकर मारपीट की। घायल दंपति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। दंपति के परिजनों ने तहरीर देकर मारपीट करने वाले आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि आशा देवी पत्नी अशोक पटेल निवासी इंद्राबस्ती औद्योगिक क्षेत्र ने तहरीर दी कि इंद्राबस्ती में उसकी बेटी एवं दामाद रहते हैं। बस्ती में ही रहने वाले बदाम सिंह व उसके बेटे रोहित,राहुल,राजा के साथ किसी बात को लेकर दामाद व बेटी की कहासुनी हो गयी थी। पड$ोसी ने मामले को इतना तूल दिया कि दामाद के घर पहुंच कर पथराव कर दिया। तहरीर में जानकारी दी कि दामाद व बेटी ने पडोसी की हरकत का विरोध करते हुए दामाद राजू पटेल घर से बाहर आया तो आरोपितों ने डंडे से हमला करते हुए सिर फाड$ दिया। बीच बचाव में आई उसकी बेटी हीना पटेल के साथ भी मारपीट की गई। आनन फानन में घायल दामाद को उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तहरीर के आधार पर मारपीट करने वाले बाप—बेटों के विरुद्ध संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले की जांच करने के बाद दोषियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

















































