– वारदात को अंजाम की फिराक में घूम रहे थे
हरिद्वार।
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने तमंचा व चाकू के साथ घूम रहे पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के कब्जे से चार चाकू व एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया। पांचों के खिलाफ संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर किया। मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक से घूम रहे थे।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मंगलवार की देर रात गैस प्लांट चौकी प्रभारी अरविंद रतूडी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। अलग—अलग स्थानों पर पांच युवक संदिग्ध अवस्था में घूमते दिखे। पुलिस कर्मियों को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस कॢमयों ने घेराबंदी कर दबोच लिया। युवकों की तलाशी ली गई। चार युवकों के पास से चाकू व एक युवक के पास से तमंचा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम कृष्णा निवासी विष्णुलोक कालोनी, विक्की कुमार निवासी निर्मल बस्ती शिवालिक नगर बताया। दादूपुर गोविंदपुर से शिवा निवासी गजरजुड्डा मंगलौर, रबिन कुमार निवासी पीरपुरा मंगलौर को चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है। शिव कुमार निवासी पीरपुरा मंगलौर को एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद सभी के विरुद्ध संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश जेल भेज दिया।