- Homepage
- उतराखंड चुनाव 2022
- उक्रांद ने दर्ज कराया होटल स्वामी के विरुद्ध मुकदमा
उक्रांद ने दर्ज कराया होटल स्वामी के विरुद्ध मुकदमा
prashant sharma
Posted on
हरिद्वार
विधानसभा चुनाव के बाद जगह जगह हार जीत को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं हर की पौड़ी क्षेत्र पर होटल चोटीवाला के स्वामी ने उत्तराखंड क्रांति दल के जुड़े लोगों से बहस करते हुए अभद्र टिप्पणी की उक्रांद के पदाधिकारी की ओर से हर की पौड़ी पुलिस चौकी के बाहर धरना देकर कार्रवाई की मांग की पुलिस ने तहरीर लेकर भावनाओं को आहत करने वाले होटल स्वामी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया
नगर कोतवाली अंतर्गत हर की पौड़ी स्थित होटल चोटीवाला के स्वामी राजकुमार उर्फ मंजू ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड क्रांति दल से जुड़े कुछ लोगों के साथ चुनाव में नतीजे आने से पहले उत्तराखंड आंदोलन व रामपुर तिराहे कांड को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए टिप्पणी की इसी बात को लेकर उक्रांद से जुड़े लोगों ने विरोध जताया तो गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी उत्तराखंड क्रांति दल के उपाध्यक्ष गोकुल रावत ने संगठन के जुड़े कार्यकर्ताओं के साथ उत्तराखंड की महिलाओं के विरुद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले होटल स्वामी राजकुमार उर्फ मंजू के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर हर की पौड़ी पुलिस चौकी के बाहर अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरना दिया हर की पैड़ पुलिस चौकी प्रभारी मुकेश ने बताया कि उत्तराखंड क्रांति दल के धरना दे रहे कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर कानूनी कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया उक्रांद उपाध्यक्ष गोकुल रावत की तहरीर पर राजकुमार उर्फ मंजू के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया जांच करने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।