– आरोपितों से दो लाख के जेवरात तमंचा व कारतूस बरामद
हरिद्वार।
सिडकुल थाना क्षेत्र में पांच दिन पहले घर में घुस कर महिला को बंधक बनाकर लाखों की लूटपाट करने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के कब्जे से लूटे गए करीब दो लाख रुपए के जेवरात, तमंचा व कारतूस बरामद हुए। लूट में शामिल दो आरोपित महिला के घर पर किराएदार रहते थे। किराएदारों ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। आरोपितों से पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। पकड़े गए चारों आरोपित पश्चिम उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आठ अप्रैल को बबीता निवासी उदय इन्कलेव नवोदय नगर थाना सिडकुल ने तहरीर देकर घर में घुसकर दो बदमाशों के विरुद्ध लूट का सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह तनवार के नेतृत्व में दो टीमों का गठन कर वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया। बदमाश महिला को हथियार के बल जान से मारने की धमकी देकर गले से सोने की चेन व कान के झुमके व पायल लूट कर ले गए थे। पुलिस टीम बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी। औरंगाबाद—-योगग्राम रास्ते से चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पकड$े गए आरोपितों सुभम व अजय महिला के मकान में किराये पर रहते थे जिनको पीडिता के सोना पहनने व दिन में अकेले रहने की जानकारी पहले से थी। अपने साथियों के साथ मिलकर बुलाकर प्लान तैयार कर महिला से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम शुभम पुत्र सुरेश पाल निवासी ग्राम धनौरा थाना दोघट जिला बागपत उत्तर प्रदेश, अजय पुत्र राकेश निवासी ग्राम निवासी ग्राम धनौरा थाना दोघट जिला बागपत उत्तर प्रदेश, अनुज कश्यप पुत्र राजवीर उर्फ राजू निवासी कोतवाली रोड बुढाना थाना बुडाना मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश व आशीष उर्फ छोटा पुत्र रविन्द्र उर्फ खब्बा निवासी ग्राम ग्राम धनौरा थाना दोघट जिला बागपत उत्तर प्रदेश बताया। किराए पर रहने वाले दो आरोपित सिडकुल स्थित फैक्टरी में काम करते हैं। आरोपितों के कब्जे से करीब दो लाख जेवरात व एक तमंचा व कारतूस बरामद हुए। पकड़े आरोपितों का अपराधी इतिहास खंगाला जा रहा है। मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।