Uncategorized

गौशाला में चारा ना मिलने पर भूख से तड़प कर मर रही गाये

 

देहरादून/ संजना राय।

पर्याप्त चारा ना मिलने के कारण गायों की हो रही मौत। श्री कृष्णा धाम गौशाला में अब तक छह से सात गाय अपनी जान गवा चुकी है इसके अलावा भी कई और गाय मृत्यु की कगार पर खड़ी है। दरहसल, भानियावाला के शांकरी गांव में स्थित श्री कृष्णा धाम गौशाला में भर पेट चारा ना मिलने की वजह से गायों की मौत हो रही है। बीते दो–तीन दिनों में ही छह से सात गाय मृत्यु को प्राप्त हो चुकी है। मौजूदा समय में इस धर्मशाला में लगभग 750 के करीब गाय है जिनकी देख भाल करना अब बेहद ही कठिन कार्य होता जा रहा है। यह गाय ऋषिकेश नगर निगम व मुनिकरेती नगर पालिका क्षेत्रों से मात्र 80 रूपए में लाकर गौशाला मे छोड़ दी जाती हैं। लेकिन अब किसी के द्वारा भी आर्थिक मदद ना मिलने के कारण मौजूदा सभी गायों को पर्याप्त चारा नहीं मिल रहा है जिससे उनकी हालत बिगड़ रही है।

गौशाला प्रबंधक आशु अरोड़ा ने बताया की उनका ऋषिकेश निगम और मुनिकरेती नगर पालिका से मार्च महीने तक का अनुबंध था जो की समाप्त हो गया है और उनकी ओर से अब कोई सहायता नहीं की जा रही है। बताया की तकरीबन दो करोड़ रूपए से भी अधिक की धनराशि पालिकाओं पर बकाया है। जिस कारण आज स्थिति यह है की चारा ना मिलने की वजह से गायों की मौत हो रही है।

हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ता सतबीर मखलोगा ने कहा की सनातन धर्म में गायों को पूजा जाता है परंतु सरकार और प्रशासन की लापरवाही के कारण इन बेजुबान जानवरों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। कहा की प्रदेश सरकार इस और कोई ध्यान नहीं दे रही है जो की दुविधा पूर्ण विषय है। सरकार कों जल्द ही इस समस्या का समाधान करना चाहिए ताकि गायों को मरने से बचाया जा सके।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *