Uncategorized

कैसे होगी घर बैठे कमाई

आजकल घर की जरूरत को पूरा करने के लिए हर इंशान कोई न कोई घर बैठे बिजनेस करने की तलाश में है ऐसे में अगर आप घर बैठे बिजनेस करने की सोच रहे तो अब आपको यह वहा भटकने की कोई भी जरूरत नही है आप आप घर बैठे घर की छत पर ही मोटी कमाई वाला बिजनेस शुरू कर सकते है।

यह ऐसे बिजनेस है जिसे मामूली निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है इसमें किसी तरह के घाटा लगने के चांस बेहद कम है आपकी हर महीने बंपर कमाई होगी | छत को किराए पर देकर भी अच्छी कमाई कर सकते है छोटे शहरों से लेकर बड़े शहरों तक में ऐसे बिजनेस शुरू कर आप आपने घर पर कमाई कर सकते है वो कौनसे बिजनेस है जिनसे हम कमा सकते है। 

-सोलर पैनल लगाकर करे अपना काम शुरू

 आप अपनी छत पर सोलर प्लांट  लगाकर भी अपना काम शुरू कर सकते है इससे ना सिर्फ आपका बिजली का बिल बच सकता है बल्कि मोटी कमाई भी हो सकती है। सरकार भी इस बिजनेस के लिए सरकार भी आपको पैसा देगी अगर आपकी छत खाली है तो आप उसे मोबाइल कंपनी को किराये पर दे सकते है मोबाइल टावर  लगने के बाद आपको कंपनी की और से हर महीने कुछ रकम दी जाती है इसके लिए आपको नगर निगम से परमिशन लेनी होगी और आपको इसके लिए मोबाइल कंपनियों या टावर आपरेट करने वाली कंपनिया से संपर्क कर सकते है।

अगर आपका घर अच्छी लोकेशन पर है जो दूर से दिखई देता है या फिर मेन रोड पर बना हुआ है तो आप आपनी छत पर बैनर या होर्डिंग लगवा कर अच्छी कमाई कर सकते है। साथ आप इस तरह की कई एजेंसी से संपर्क कर सकते है। होर्डिंग का किराया प्रोपर्टी की लोकेशन के आधार पर तय होता है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *