-आरोपी के कब्जे से तमंचा व दो कारतूस बरामद
हरिद्वार।
ज्वालापुर क्षेत्र में दो दिन पहले ताऊ के बेटे से पैतृक संपति को लेकर विवाद के चलते जान से मारने की धमकी की नीयत से हवाई फायरिंग करने वाले चचेरे भाई व उसके दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के कब्जे से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस व कारतूस का खाली खोखा बरामद किया। पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि विनीत शर्मा पुत्र संजय शर्मा निवासी डाटमंडी ज्वालापुर के परिवार का चाचा का बेटा तरुण खेवडिया से पुरानी पैतृक संपति को लेकर विवाद चला आ रहा है। पांच अप्रैल को तरुण ने घर पर आकर जमीन देने की बात की गई। इंकार करने पर गाली—गलौज शुरू करते हुए जान से मारने की धमकी देकर चला गया। दो दिन पहले तरुण ने अपने साथी के साथ घर के बाहर आया। घर की तरफ तमंचे से हवाई फायरिंग कर डराने का प्रयास किया गया। पकड़े जाने के डर से फरार हो गया। पुलिस ने तत्काल दो आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी थी। विवेचनाधिकारी ने जांच करने के बाद हवाई फायरिंग करने वाले आरोपी तरुण खेवडिया निवासी मोहल्ला डाटमंडी व राहुल निवासी बाल्मीकि बस्ती ज्वालापुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के कब्जे से एक तमंचा दो जिंदा कारतूस व घटनास्थल से एक खोखा राउंड बरामद हुआ है। तरुण खेवडिय़ा के विरुद्ध कोतवाली नगर में पहले भी संगीन धारा में मुकदमा दर्ज है। आरोपितों से पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया गया है।