हरिद्वार।
प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव चौधरी ने व्हाट्सएप संदेश में विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रदेश व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष प्रदुमन अग्रवाल ने हरिद्वार शहर व्यापार मण्डल को भंग कर दिया है। अन्य जो भी पदाधिकारी इनकी बैठक में जाएगा उस पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। कहा कि जल्दी ही प्रदेश व्यापार मण्डल की शहर इकाई के चुनाव या व्यापारी से सहमति ले कर इकाई की घोषण कर दी जाएगी।
आरोप लगते हुए कहा कि प्रदेश व्यापार मण्डल एक अनुशासन वाला संगठन है शुक्रवार को शहर व्यापार मण्डल के पदाधिकारी ने एक प्रदेश अध्यक्ष को ले कर ही अनुचित बात की है, जिसका अन्य पदाधिकारीयो में रोष है। वैसे पहले दिन से ही शहर व्यापार मण्डल प्रदेश व्यापार मण्डल की रीति नीति व अनुशासन से नहीं चल रहा था, पर क्योकि हमने चुनाव कराए थे और इस टीम को एक साल का कार्यकाल दिया था तो ऐसे मे हमने काफ़ी मोके दिए पर अंत मे खुलकर संगठन की चर्चा और जिस भाषा का इस्तेमाल किया गया वो मर्यादा से बाहर हो गई इसलिए आज से इस टीम से प्रदेश व्यापार मण्डल का कोई लेना देना नही रहेगा। प्रदेश व्यापार मण्डल के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सुदीश शोत्रीय ने कहा की संगठन से ऊपर कोई नहीं है और सभी पदाधिकारी संगठन के क़ायदे से कार्य करे।
वही प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रवीण त्रिपाठी ने कहा कि मनोनीत अध्यक्ष को निर्वाचित अध्यक्ष ,महामंत्री एवं उपाध्यक्ष या अन्य को हटाने का अधिकार नहीं होता है। शहर व्यापार मंडल के अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष तीनों आम व्यापारियों के मतदान द्वारा निर्वाचित हूए हैं। यह उन सभी आम व्यापारियों के मतदान का अपमान हैं जिन्होंने चुनाव में मतदान किया।