उत्तराखंड हरिद्वार

मैं निर्भया हूं के अंग्रेजी संस्करण का विमोचन

हरिद्वार।
वरिष्ठ अधिवक्ता डा. अरविंद कुमार श्रीवास्तव द्वारा लिखित पुस्तक मैं निर्भया हूं के अंग्रेजी अनुवादित पुस्तक का विमोचन सेंटर फर स्टडी आफ डेमोक्रेसी एंड कल्चर के मुख्यालय पंडारा रोड नई दिल्ली में डा. अंशु जोशी प्रो. जेएनयू नई दिल्ली द्वारा किया गया। इस अवसर पर डा.अंशु जोशी ने कहा कि भारत के लोगों की सोंच महिलाओ के प्रति हमेशा ही सम्मान जनक रही है, महिलाओ के प्रति असम्मान की भावना विदेशी आक्रमण के बाद की उत्पत्ति है । राज्य सभा सदस्य  राकेश सिन्हा द्वारा कहा गया कि देश को ऐसे व्यक्तियों की आवश्यकता है जो समाज को जागृत करने का प्रयास करें। भारत नीति प्रतिष्ठान के डायरेक्टर डा. कुलदीप रतन ने बताया कि मैं निर्भया हूं पुस्तक में एक संवेदनशील विषय को उठाया गया है, जिससे अधिकतर लेखक बचते नजर आते है। इस अवसर पर जेएनयू नई दिल्ली के शोधकर्ता विद्यार्थीगण,अधिवक्ता प्रियांश कुमार, विनय कुमार, प्रणब बंसल, अशोक, राहुल, हर्षित, जिगर श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *