हरिद्वार।
सिडकुल क्षेत्र में पैसों के लेनदेन को लेकर पूर्व सैनिक के बेटे के साथ दोस्त के घर में घुसकर मारपीट की विरोध करने पर हवाई फायर कर जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
थाना सिडकुल प्रभारी निरीक्षक रमेेश तनवार ने बताया कि नवोदय नगर सिडकुल निवासी पूर्व सैनिक साधुराम के बेटे पुष्पेंद्र कुमार ने तहरीर दी कि मोनू वर्मा निवासी नवोदय नगर के साथ एक साल से लाखों रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है। मोनू वर्मा पर 28 लाख रुपये बकाया है। रकम लौटाने के लिए 14—14 लाख के दो चेक दिए हुए हैं। आठ मार्च की दोपहर पुष्पेंद्र अपने मित्र अमित के घर पर था। जहां अचानक मोनू वर्मा व अक्षय कुमार हथियारों के बल पर घर में घुस आए। गाली—गलौज करते हुए मारपीट कर दी। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। बचाव कराने आए हिमांशु मिश्रा की भी पिटाई कर दी। मोहल्ले वालों के इक_ा होने पर हवाई फायरिंग कर हत्या की धमकी देते हुए आरोपी फरार हो गए। पीडि़त की तहरीर पर आरोपितों के विरुद्ध संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर लिया।